Back to resources

एक नए सत्याग्रह की जरूरत है आज देश को

Civil Society | Others | Aug 15, 2022

मेरे दादा जी सदाशिव लक्ष्मण राव सोमन, जिन्हें हम सब बाबासाहेब के नाम से जानते हैं, का 1946 में देहांत हो गया, भारत के स्वतंत्रता दिवस से कुछ ही माह पहले। उन्होंने देश को स्वराज्य दिलाने का सपना साकार करने के लिए दशकों संघर्ष किया। वह 1917 में उन स्वयंसेवकों के उस पहले बैच में शामिल थे जो महात्मा गांधी के आह्वान पर चंपारण आंदोलन में उतरे थे। उन्होंने भितिहरवा में पहला आश्रम बनाने में सहायता की। वहां कई माह रहकर उन्होंने स्कूल व शौचालय बनवाए। साथ ही गांधी जी और कस्तूरबा के सत्याग्रह में शामिल हुए। बाबासाहेब किसी भी तरह के भेदभाव के विरोधी थे। वे स्वयं से पहले सेवा को महत्त्व देते थे और वकालत के अपने कॅरियर का सदुपयोग उन्होंने विवादों का निपटारा करने के लिए किया न कि उन्हें बढ़ाने के लिए। चूंकि हम आजादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, इसलिए यह उचित समय है कि हम बाबासाहेब जैसे लाखों लोगों के जुनून, प्रतिबद्धता और बलिदानों को नमन करें। मैं कई बार सोचती हूं कि आज के भारत के बारे में बाबासाहेब क्या सोचते? क्या यह उनके सपनों का भारत है? विनोदी स्वभाव वाले बाबासाहेब उदारमना थे और वह यह देखकर खुश ही होते कि भारत की युवा पीढ़ी किस प्रकार रचनात्मक तरीकों से स्वयं को अभिव्यक्त कर रही है। कौन जाने, वह सोशल मीडिया पर भागीदारी कर अच्छी व शालीन बातों को प्रोत्साहित करते! वह निश्चित तौर पर इस बात पर गर्व करते कि भारत से गरीबी दूर हो रही है। जो गरीबी उन्होंने देखी, वह करीब-करीब अतीत की बात हो चली है और अब भी बहुत से लोगों को मदद की जरूरत है, राष्ट्र अंतिम पंक्ति के नागरिकों पर भी ध्यान दे रहा है, जैसा गांधी जी ने सिखाया था। मेरा मानना है वह भारत की सुदृढ़ सिविल सोसायटी पर भी गर्व करते जो जरूरतमन्दों तक पहुंच रही है और सरकार व बाजार दोनों को आईना दिखा रही है, जैसा कि वह अपने समय में करते थे। बाबासाहेब यह देख कर प्रसन्न होते की हम औपनिवेशिक छाया से निकल कर कितनी दूर चले आए हैं। वह भारत के अत्याधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के आविष्कार की सराहना करते। वह इस बात को समझते कि इससे नए भारत के आर्थिक लोकतंत्र की नींव तैयार होगी। अगर उन्हें थोड़ा सा भी लगता कि ये सांस्कृतिक पुनरुत्थान एकतरफा है और बहुसंख्यक समुदाय विभिन्न पंथ, संस्कृति के वर्गों को साथ लेकर चलने की नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है तो वह इसके लिए आवाज उठाते। संभवत: अगर हम सब अगस्त 2022 में देश के लिए अपने पूर्वजों के सपनों को फिर से याद करें, हम स्वयं आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर पूर्वज बन सकेंगे, जो उनके भविष्य के लिए आशाओं के द्वार खोलेगा। क्या हम ऐसे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं, जहां हमारे बच्चे व पोते-पोतियां व अन्य सभी इस धरती पर मानवीय क्षमता के उच्चतम स्तर की उपलब्धियां हासिल कर सकें। क्या यह हमारा नया सत्याग्रह बन सकता है? ऐसा भविष्य मिलना आसान नहीं है, हर नागरिक को इसके लिए काम करना होगा। अगर आज बाबासाहेब होते तो वह इस कल्पना को यथार्थ में बदलने का निरंतर प्रयास करते। हम सबको भी यही करना चाहिए। जय हिंद!

Rajasthan Patrika

Rajasthan Patrika (Image)

Rajasthan Patrika (PDF)

More like this

Uncommon Ground  |  Civil Society

The Dialogic Method & Uncommon Grounds: Dialogic Processes for Dispute Resolution in the Social Sphere

Can the Dialogic Method be a means of empowerment, dispersed capacity for conflict resolution and problem-solving, and a way of creating community-oriented, win-win-win solutions? These possibilities emerge from a recent (2022) research conducted by VikasAnvesh Foundation for Kshetra / Rohini Nilekani Philanthropies. The study, titled “Dialogic spaces for dispute resolution in the social sphere,” aimed […]
Apr 4, 2022 |

Civil Society  |  Strategic Philanthropy

Rohini Nilekani: Digital Dependencies

This is an edited version of Rohini Nilekani’s comments on the “Digital Dependencies” panel at Digital Impact Mumbai Conference presented by the Stanford PACS on Feb 7, 2018. The panel discussion on “Digital Dependencies” was conducted by Lucy Bernholz, Director, Digital Civil Society Lab, Stanford Center on Philanthropy and Civil Society. They discussed ways that […]
Feb 7, 2018 | Speech

Societal Thinking  |  Strategic Philanthropy  |  Civil Society

Trust is the Absolute Foundation of Any Partnership: Q&A with Rohini Nilekani

Rohini Nilekani is a fierce believer in the power of being an active, participatory citizen. She quips that her friends could get irritated with her Gandhigiri, as she went about picking up waste which people had thrown on the road or requested people to stand in line at bus stops right from her childhood days. Today, […]
Mar 3, 2021 |

Strategic Philanthropy  |  Civil Society

Impact and Failures | Opening Keynote at Impact Failure Conclave, 2018

Rohini’s opening keynote delivered at the Impact Failure Conclave 2018 This is an edited version of Rohini Nilekani’s opening keynote delivered at the Impact Failure Conclave 2018. When we think about failure, the way it’s received by samaaj (society), bazaar (markets), and sarkaar (state) are quite different. In the social sector, we have realised how […]
Apr 13, 2018 | Speech